होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों से वसूली कर रहा फर्जी टीटीई पकड़ा गया, खुद को बताया सेना का जवान

झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों से ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

झेलम एक्सप्रेस में यात्रियों से वसूली कर रहा फर्जी टीटीई पकड़ा गया, खुद को बताया सेना का जवान

ग्वालियर। झांसी से ग्वालियर के बीच चल रही झेलम एक्सप्रेस में बुधवार को एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। ट्रेन में यात्रियों से वसूली कर रहा एक व्यक्ति खुद को टीटीई बताकर यात्रियों को ठग रहा था। यह शख्स न तो रेलवे का कर्मचारी था और न ही उसके पास टिकट था। वह झांसी से ट्रेन में चढ़ा और सीट दिलाने के नाम पर यात्रियों से पैसे लेने लगा।मामला तब खुला जब एक यात्री ने उसकी हरकतों का वीडियो बनाकर रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर टैग कर दिया। वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन और जीआरपी की टीम तुरंत एक्शन में आ गई।सोशल मीडिया से खुला फर्जीवाड़ा

रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाम के समय झेलम एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में आरोपी यात्रियों से बिना टिकट यात्रा करने पर वसूली करते और वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों से सीट दिलाने के बदले रुपए मांगते नजर आया। वीडियो की पुष्टि होते ही रेलवे अधिकारियों ने जांच टीम रवाना की।मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीटीआई) राजीव शर्मा की अगुवाई में रेलवे के वाणिज्यिक नियंत्रण विभाग और आरपीएफ स्टाफ ने झेलम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11077 डाउन) के जनरल और दिव्यांग कोच में संयुक्त जांच की। टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी से मिली नकदी, कबूला जुर्म

जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 1620 रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने झांसी से लेकर ग्वालियर तक कई यात्रियों से पैसे लिए हैं। वह हर यात्री को यह कहकर झांसा देता था कि वह रेलवे में कर्मचारी है और उसकी मदद से उन्हें सीट मिल जाएगी।

खुद को बताया आर्मी का जवान

पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम कमल पांडेय बताया और दावा किया कि वह भारतीय सेना में बबीना में पदस्थ है। लेकिन जांच में यह बात झूठी साबित हुई। जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी नशे की हालत में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जानकारी एमसीओ को दी गई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

त्योहारों के समय बढ़ते हैं ऐसे फर्जीवाड़े

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले दिनों में खास सावधानी रखें, क्योंकि त्योहारों के दौरान ऐसे घटनाएं बढ़ जाती हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट जांच के दौरान असली टीटीई की पहचान सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दें।

पहले भी मिल चुके हैं फर्जी अधिकारी

यह कोई पहला मामला नहीं है जब फर्जी टीटीई ने यात्रियों को ठगने की कोशिश की हो। वर्ष 2023 में भी ग्वालियर स्टेशन पर दो बार ऐसे मामले हुए थे, जब नकली टीटीई यात्रियों से पैसे वसूलते पकड़े गए थे। वहीं 4 अप्रैल 2024 को भी जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने खुद को इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर बताकर यात्रियों से वसूली की थी। उस समय ग्वालियर स्टेशन पर डिप्टी सीटीआई देवेंद्र श्रीवास्तव ने आरोपी को पकड़कर उसे आरपीएफ के हवाले किया था।

आरपीएफ ने कहा  सख्त कार्रवाई होगी

आरपीएफ टीआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी कमल पांडेय को कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन ऐसे अवैध कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है ताकि यात्रियों की सुरक्षा और भरोसा कायम रखा जा सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!