सागर जिले में किसान के मकान में भीषण आग, 4-5 लाख का नुकसान
जैसीनगर। जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सागौनी पुरैना में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे एक किसान के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कच्चा मकान होने के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना के वक्त किसान प्रदीप सिंह राजपूत का परिवार बाजू वाले कमरे में सो रहा था। जैसे ही परिवार ने आग की लपटें देखीं, तुरंत बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान अनाज, कीमती जेवरात और अन्य गृहस्थी सामग्री—जलकर राख हो गया।
किसान प्रदीप सिंह ने बताया कि आगजनी की इस घटना में उन्हें करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है, और जांच की जा रही है।
ग्रामीणों की सतर्कता के बावजूद आग पर काबू पाने में देर होने से भारी नुकसान हुआ। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।