इंडियन रेलवे में सुनहरा मौका: RRC NCR अपरेंटिस भर्ती 2025, 1763 पदों पर आवेदन शुरू
भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC), उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अपरेंटिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1763 पदों पर अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 18 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
यह भर्ती न सिर्फ ट्रेनिंग का मौका है, बल्कि इंडियन रेलवे जैसे प्रतिष्ठित संगठन से वास्तविक अनुभव प्राप्त करने और मासिक वजीफा (Stipend) कमाने का सुनहरा अवसर भी है।
RRC NCR Apprentice Recruitment 2025: मुख्य जानकारियाँ
-
पद का नाम: एक्ट अपरेंटिस
-
कुल रिक्तियां: 1763
-
वजीफा/स्टाइपेंड: अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार
-
कार्यस्थल: प्रयागराज, झांसी, आगरा डिवीजन एवं झांसी वर्कशॉप
-
आवेदन शुरू: 18 सितंबर 2025
-
अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
पदों का विवरण (Vacancy Breakdown)
-
प्रयागराज (PRYJ) डिवीजन – 703 पद
-
झांसी (JHS) डिवीजन – 497 पद
-
आगरा (AGC) डिवीजन – 296 पद
-
झांसी वर्कशॉप – 235 पद
-
मुख्यालय (HQ/NCR/PRYJ) – 32 पद
कुल – 1763 पद
इन पदों पर विभिन्न ट्रेड जैसे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), स्टेनोग्राफर आदि में भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
-
उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (मैट्रिक/SSC) 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
-
संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit – 16.09.2025 के अनुसार)
-
न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 24 वर्ष
-
आरक्षण अनुसार छूट –
-
SC/ST: 5 वर्ष
-
OBC: 3 वर्ष
-
PwBD: 10 वर्ष
-
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
-
मेरिट लिस्ट तैयार होगी:
(10वीं के अंक % + ITI अंक %) ÷ 2
-
शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
वजीफा (Stipend)
चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान मासिक वजीफा दिया जाएगा। यह “Earn While You Learn” का बेहतरीन अवसर है। निजी संस्थानों में जहां ट्रेनिंग के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है, वहीं रेलवे में आपको उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)
-
आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाएं।
-
“Act Apprentices Engagement 2025-26” लिंक पर क्लिक करें।
-
नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
-
रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
-
आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें।
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और ITI मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र आदि)।
-
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
-
सबमिट करने के बाद फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
-
सामान्य / OBC / EWS: ₹100/-
-
SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार: शुल्कमुक्त
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
-
नोटिफिकेशन जारी: 16 सितंबर 2025
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 18 सितंबर 2025
-
अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025








