दीपक गुप्ता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, फरार आरोपी की तलाश जारी
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्थानीय व्यापारी राजेश सिपोल्या के साथ उनके ही जान-पहचान वाले व्यक्ति ने बैंक खाते में रकम जमा कराने के नाम पर 15 लाख 49 हजार 718 रुपए का गबन कर लिया। आरोपी की पहचान दीपक गुप्ता निवासी बरियाघाट वार्ड के रूप में हुई है, जो रकम लेकर फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोतीनगर पुलिस से शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी राजेश सिपोल्या निवासी बड़ा बाजार ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पिछले करीब पांच माह से एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ व्यवसायिक रूप से जुड़े हुए हैं। इस दौरान दीपक गुप्ता उन पर पूर्ण भरोसे के साथ रोजाना की कलेक्शन रकम बैंक अकाउंट में जमा करने का काम देख रहा था। अब तक सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन 15 अक्टूबर को पूरी व्यवस्था गड़बड़ा गई।राजेश के अनुसार, उस दिन दीपक ने रोज की तरह 15 लाख 49 हजार 718 रुपए लिए और बैंक में जमा करने निकल गया। शाम तक जब अकाउंट में पैसे जमा नहीं हुए, तो उन्होंने दीपक से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन उसके सभी मोबाइल नंबर बंद मिले। इसके बाद राजेश खुद दीपक के घर पहुंच गए, जहां परिवारजन ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
गबन के बाद व्यापार ठप, आरोपी फरार
व्यापारी राजेश सिपोल्या ने बताया कि दीपक ने रकम हड़प कर फरारी काट ली है, जिससे उनके व्यापार पर गहरा असर पड़ा है। इतने बड़े गबन के चलते उनके कारोबारी लेन-देन भी बाधित हो गए हैं। पूरी रकम वापस पाने की उम्मीद में उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है।मोतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद दीपक गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही आरोपी के मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच जारी है।पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला पूरी तरह से पैसों के गबन का प्रतीत होता है। जैसे ही आरोपी पकड़ा जाएगा, उससे विस्तृत पूछताछ कर रकम की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।








