होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

Sagar ; सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर में युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मौत को लगाया गले, यूट्यूबर युवती पर लगाए गंभीर आरोप

Sagar ; सागर जिले के ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

Sagar ; सागर जिले के शाहपुर गांव में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार को यह वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर युवती पर राहुल को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर निवासी राहुल अहिरवार (उम्र 20 साल) पिता दीपराज अहिरवार ने 22 जून को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने उस दिन मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कराया और पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर लिया था। अब राहुल का लाइव सुसाइड वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है।

इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में राहुल साफ कहते हुए नजर आ रहा है कि उसे अब जीना नहीं है। वीडियो में वह खुद फांसी का फंदा तैयार करता दिख रहा है। राहुल यह भी कहता सुनाई देता है कि किसी को कभी भी किसी से इतना प्यार नहीं करना चाहिए कि जिंदगी बोझ लगने लगे। उसने लाइव में कहा कि अब उसके पास वक्त नहीं है और देखते ही देखते उसने फंदा डालकर जान दे दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने इसे सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है।

परिवार का आरोप…

राहुल के भाई प्रशांत अहिरवार ने आरोप लगाया है कि करीब एक महीने पहले वह अपने भाई के साथ एक शादी में गया था, जहां छतरपुर की रहने वाली एक यूट्यूबर युवती से राहुल की मुलाकात हुई थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और शादी की बात भी होने लगी। प्रशांत ने बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था। तब वह युवती उसे उज्जैन घुमाने भी ले गई थी।

परिवार वालों का कहना है कि बाद में राहुल को पता चला कि वह युवती पहले से शादीशुदा है। इस बात के बाद से युवती ने राहुल से दूरी बना ली, जिससे राहुल लगातार मानसिक तनाव में था। परिजनों का आरोप है कि इसी तनाव ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। परिवार ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह का कहना है कि युवक की खुदकुशी की जांच की जा रही है। परिवार ने जो आरोप लगाए हैं, उन पर भी अलग-अलग पहलुओं से पड़ताल की जाएगी। इंस्टाग्राम पर मिले लाइव वीडियो को भी सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक
error: RNVLive Content is protected !!