होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP में अमानवीय घटना: अनुसूचित समाज के युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई, जबरन पेशाब पिलाई

MP: भिंड। मध्य प्रदेश के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने मानवता को झकझोर दिया। सुरपुरा थाना क्षेत्र के अजुद्दीपुरा गांव में कुछ दबंगों ने अनुसूचित समाज के 33 वर्षीय युवक का अपहरण कर न केवल बुरी तरह पिटाई की, बल्कि उसे जबरन पेशाब पिलाने जैसी घिनौनी करतूत कर दी। पीड़ित की पहचान ज्ञान सिंह जाटव पुत्र विजय जाटव के रूप में हुई है।

बोलेरो से उठा ले गए युवक को

घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब ज्ञान सिंह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी एक बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी, जिसमें सोनू बरुआ निवासी सुरपुरा, आलोक पाठक और छोटू ओझा सवार थे। तीनों ने मिलकर युवक को जबरन गाड़ी में लादा और उसे सेमरपुरा मोड़ तक ले गए।
पीड़ित के अनुसार, वहां पहुंचकर आरोपितों ने डंडों, लातों और घूंसे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के दौरान उसे अपमानित करने के लिए जबरन पेशाब पिलाई गई।जान से मारने की धमकी देकर छोड़ाज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने धमकी दी कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो उसे जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद तीनों आरोपी उसे बोलेरो में बैठाकर ग्वालियर की ओर ले गए और देर शाम किसी तरह उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए।
परिजन ने जब उसे इस हालत में देखा तो तत्काल सुरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

विवाद की वजह गाड़ी चलाने से इनकार

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सोनू बरुआ ने पीड़ित से कुछ समय पहले अपनी बोलेरो चलाने के लिए कहा था, लेकिन ज्ञान सिंह ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह कोई गाड़ी नहीं चलाएगा। इसी बात से सोनू ने रंजिश पाल ली और सोमवार को उसने अपने साथियों के साथ यह अमानवीय हरकत की।

प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर लिया बयान

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायल युवक से मुलाकात की। अधिकारियों ने पीड़ित की स्थिति जानी और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

आरोपित गिरफ्तार, सख्त धाराओं में केस दर्ज

एएसपी संजीव पाठक ने बताया कि तीनों आरोपितों को राउंडअप किया जा चुका है। उनके खिलाफ मारपीट, अपहरण और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!