होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

उज्जैन की प्रेरणादायक प्रेम कहानी: 2.5 फीट कद वाले रोहित और 5 फीट लंबी टीना ने समाज की बाधाएँ तोड़ रचा अनोखा संगम

उज्जैन में रहने वाले रोहित ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

उज्जैन में रहने वाले रोहित नागमोतिया और टीना की प्रेम कहानी इस बात का प्रमाण है कि सच्चे रिश्ते कद-काठी, रूप-रंग या किसी शारीरिक स्थिति में बंधे नहीं होते। जन्म से ही दिव्यांग रहे रोहित की हाइट केवल ढाई फीट है, जबकि उनकी पत्नी टीना लगभग पांच फीट लंबी हैं। आज दोनों अपनी बेटी के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रेरणा बन चुके हैं।

Facebook से शुरू हुई दोस्ती, शादी तक का सफर

नईपैठ निवासी 35 वर्षीय रोहित नागमोतिया जन्म से ही चल-फिर नहीं पाते। उनकी और टीना की मुलाकात 2016 से 2018 के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – Facebook और Instagram पर हुई। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली। दोनों एक ही समाज से होने के कारण कई सामुदायिक कार्यक्रमों में भी आमने-सामने मिलने लगे।

2019 के वैलेंटाइन डे पर रोहित ने हिम्मत जुटाकर टीना को प्रपोज किया। यह कदम उस समय टीना को अचानक लगा और उन्होंने रोहित को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। बाद में रोहित ने कॉल कर उनसे माफी मांगी और आगे जल्दबाजी न करने का वादा किया। धीरे-धीरे बातचीत फिर शुरू हुई और टीना ने रोहित के सच्चे प्रेम और समर्पण को स्वीकार कर लिया।

परिवार का विरोध, घर छोड़कर की शादी

जब दोनों ने अपने-अपने घरों में शादी की बात रखी तो परिवारों ने विरोध किया। हालात ऐसे बने कि 4 मई को दोनों घर छोड़कर आष्टा पहुंच गए। दोस्त की मदद से कोर्ट मैरिज की और कुछ दिनों तक वहीं रहे।

बाद में हिम्मत करके परिवार के सामने सच्चाई रखी। समय बीतने के साथ परिवार मान गया और 22 जून 2023 को उज्जैन के चिंतामन मंदिर में परंपरागत तरीके से विवाह हुआ। इस बार दोनों परिवारों ने आशीर्वाद दिया।

एक हाथ में बेटी, दूसरे में पति  टीना निभा रहीं अनोखी जिम्मेदारी

रोहित की शारीरिक स्थिति के कारण उनकी दैनिक दिनचर्या में कई तरह की सहायता की जरूरत पड़ती है। टीना न सिर्फ पत्नी हैं, बल्कि उनकी सबसे बड़ी ताकत भी। नहाने, कपड़े बदलने से लेकर दिनभर की हर जरूरत में टीना हमेशा साथ रहती हैं।

दोनों की दो साल की बेटी क्रियांशी है। टीना अकसर बाहर जाते समय एक हाथ में अपनी बेटी और दूसरे हाथ में रोहित को लेकर चलती हैं। समाज की ताने-बाजी, अजीब निगाहें और सोशल मीडिया पर कमेंट्स सब सहते हुए भी टीना और रोहित अपने रिश्ते को गर्व से निभा रहे हैं। टीना कहती हैं,

पति को भी बच्चे की तरह संभालना पड़ता है, लेकिन यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।

सोशल मीडिया पर जोड़ी छा गई

शादी के बाद रोहित और टीना ने अपनी कहानी लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। इंस्टाग्राम पर

@rohit_teena_nagmotiya (रोहित)

@teena_rohit_nagmotiya (टीना)

के नाम से उनके अकाउंट हैं, जहां वे साथ में लाइफस्टाइल और बॉलीवुड सॉन्ग्स पर रील बनाते हैं। कम समय में ही दोनों के हजारों फॉलोअर्स हो गए — रोहित के 5,000+ और टीना के 6,000+ से अधिक।

इनकी रील्स पर खूब प्यार भी मिलता है क्योंकि इनकी बॉन्डिंग लोगों को दिल छू जाती है।

संयुक्त परिवार में सादगीभरा जीवन

रोहित के पिता पुरुषोत्तम नागमोतिया और पूरा परिवार श्री महाकाल मंदिर के पास फूल-प्रसाद की दुकान चलाते हैं। रोहित पहले एक रेस्टोरेंट चलाते थे, लेकिन कुछ समय पहले बंद हो गया। परिवार एकजुट होकर अपनी आजीविका चला रहा है।

टीना उज्जैन की ही रहने वाली हैं। उनके पिता राधेश्याम बैरागी महाकाल मंदिर में कर्मचारी हैं। मां का 2007 में कैंसर से निधन हो गया था। घर में पिता, दो भाई और एक बहन हैं।

नसीहत और प्रेरणा

यह कहानी सिर्फ प्रेम कहानी नहीं, बल्कि सामाजिक धारणाओं को चुनौती देने की मिसाल है। रोहित और टीना ने साबित किया कि:

प्यार शारीरिक क्षमता नहीं देखता

हिम्मत और सच्चाई से रिश्ते मजबूत बनते हैं

परिवार अंत में प्रेम के आगे झुक ही जाता है

इनकी यात्रा हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है जो समाज की सोच से डरकर रिश्तों को छोड़ देता है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!