होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

सागर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 60 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद

सागर में अवैध शराब पर ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

सागर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 60 पेटी देशी-विदेशी शराब बरामद

सागर/गढ़ाकोटा | गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई देर रात की गई, जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो वाहन से 60 पेटी शराब बरामद की।

567 लीटर शराब, स्कॉर्पियो समेत 13.5 लाख का माल जब्त
तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो (MP15 CB 4468) से करीब 567 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है। जब्त वाहन समेत कुल जब्ती का मूल्य लगभग 13.5 लाख रुपये आंका गया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दमोह की ओर से भारी मात्रा में शराब एक सफेद स्कॉर्पियो में लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की।

भाग निकला आरोपी, जांच जारी
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक वाहन को प्रहलाद नगर की ओर मोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया, मगर अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

क्षेत्र में हड़कंप, माफियाओं में दहशत
गढ़ाकोटा और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आगे और भी कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक