होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: सागर जिले की 13 शराब दुकानों पर 20 लाख से अधिक का जुर्माना

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: सागर जिले की 13 शराब दुकानों पर 20 लाख से अधिक का जुर्माना

सागर।  सागर जिले में मदिरा दुकानों द्वारा अधिक मूल्य पर शराब विक्रय किए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

जिले में संचालित कम्पोजिट मदिरा दुकानों पर निर्धारित अधिकतम विक्रय दर (MRP) से अधिक कीमत पर शराब बेचने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए, सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के नेतृत्व में जिलेभर में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यपालिक आबकारी दल द्वारा जिले की 92 शराब दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग (गुप्त रूप से खरीद) की कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान 13 कम्पोजिट मदिरा दुकानों पर एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर मदिरा विक्रय करते पाए जाने पर कुल ₹20,95,010 का जुर्माना लगाया गया है। इन दुकानों के लायसेंसियों को विधिवत नोटिस जारी किए गए हैं।

जिन दुकानों पर गड़बड़ी पाई गई उनमें गुजराती बाजार, सिविल लाइन, गोपालगंज, तिलकगंज, झांसी बस स्टैंड, बहेरिया तिगड्डा, कुड़ारी, बीना इटावा, बरौदियाकला, बारघा, गौरझामर, भड़ाना एवं मोहली की दुकानें शामिल हैं।

आबकारी विभाग का कहना है कि इस प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, ताकि शराब विक्रय प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे और उपभोक्ताओं को निर्धारित एमआरपी दरों पर ही मदिरा उपलब्ध हो सके।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक