सागर। दीपावली के पावन अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को होटल रॉयल पैलेस में पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजपूत ने पत्रकारों के साथ स्वदेशी व्यंजनों का स्वाद लिया और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं, जो सच्चाई को सामने लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय है।
मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर सभी से स्वदेशी अपनाने और स्वदेशी व्यंजन खाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोज और चाउमिन जैसी चीज़ें सेहत के लिए हानिकारक हैं, जबकि हमारे पारंपरिक व्यंजन शरीर और मन दोनों के लिए लाभदायक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी स्वदेशी अपनाने की बात कर रहे हैं, क्योंकि इसके अनेक फायदे हैं।
समारोह में पत्रकारों के लिए कढ़ी-चावल, दाल-बाफले, भर्ता सहित कई स्वदेशी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का माहौल आत्मीयता और उल्लास से भरा रहा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में दीवाली गीत गाकर सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं आकाश सिंह राजपूत ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि “पत्रकार का जीवन एक तपस्या की तरह है, जो दिन-रात मेहनत कर समाज को सच्ची जानकारी देने का कार्य करता है। इन्हीं से लोकतंत्र मजबूत होता है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने मंत्री राजपूत को दीपावली की बधाई दी और सामूहिक रूप से भोजन का आनंद लिया।








