बाघराज वार्ड आवासीय कॉलोनी में उपद्रवियों ने घरों के बाहर खड़ी 5 गाड़ियों में लगाई आग
सागर शहर के बाघराज क्षेत्र में सोमवार–मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, लगभग रात 1 बजे बाघराज वार्ड की राजीव आवासीय कॉलोनी के ब्लॉक B-3 के बाहर खड़ी पांच गाड़ियों में अज्ञात उपद्रवियों ने आग लगा दी। आग लगने से वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
रात के समय अधिकांश लोग सो रहे थे, इसलिए किसी को घटना का तुरंत पता नहीं चला। मंगलवार सुबह जब कॉलोनी के लोगों ने बाहर धुआं और जली हुई गाड़ियां देखीं, तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ गया है। कुछ दिन पहले भी यहां तोड़फोड़ की घटना हुई थी, जिसमें आधी रात को कई घरों की खिड़कियां तोड़ी गई थीं। वहीं, इससे पहले भी दो गाड़ियों में आग लगाने का मामला सामने आ चुका है।
लगातार हो रही घटनाओं के कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। निवासी सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।








