होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : मजदूर की किस्मत चमकी, 9 दिन की मेहनत में मिला 1.38 कैरेट का कीमती हीरा

MP : गरीब मजदूर सुरेश ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : गरीब मजदूर सुरेश कोरी ने पहली बार लगाई थी हीरा खदान दीपावली पर हाथ लगा ऐसा नगीना जिसने जिंदगी बदल दी

पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप “हीरों की धरती” साबित हुआ है। यहां मेहनत और किस्मत के मेल से एक गरीब मजदूर की जिंदगी रातोंरात बदल गई। बीटीआई चौक निवासी सुरेश कुमार कोरी, जो रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं, को खुदाई के दौरान 1.38 कैरेट का चमकदार जैम्स क्वालिटी हीरा मिला है। इस हीरे को उन्होंने नियमानुसार 24 अक्टूबर को हीरा कार्यालय में जमा कराया, जहां विशेषज्ञों ने जांच के बाद उसे स्वीकार कर लिया।

दीपावली पर चमकी किस्मत

सुरेश ने बताया कि उन्होंने इस महीने की 13 अक्टूबर को हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर पटी उथली क्षेत्र में अपनी पहली हीरा खदान लगाई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन 22 अक्टूबर, यानी दीपावली के शुभ दिन, किस्मत ने उनका साथ दे दिया। खुदाई करते समय मिट्टी के बीच से उन्हें 1.38 कैरेट का झिलमिलाता हीरा मिला। सुरेश ने बताया, “जब मैंने हीरे को देखा, तो कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ। यह मेरे लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा था।

दो दिन बाद कराया जमा

हीरा मिलने के बाद दो दिन तक कार्यालय बंद रहने के कारण सुरेश ने 24 अक्टूबर को जाकर उसे हीरा कार्यालय में जमा कराया। उन्होंने बताया कि यह उनकी पहली हीरा खदान थी और वे इतने बड़े रत्न की उम्मीद बिल्कुल नहीं कर रहे थे।

मेहनत का फल और आगे की योजना

सुरेश ने कहा कि हीरे की नीलामी के बाद जो राशि मिलेगी, उससे वे अपने घर में छपाई और मरम्मत का काम कराएंगे। साथ ही, अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भी वही पैसे खर्च करेंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके।

विशेषज्ञों की राय

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा पूरी तरह शुद्ध और जैम्स क्वालिटी का है। इसे अगली नीलामी में रखा जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पन्ना की धरती बार-बार यह साबित करती है कि यहां मेहनत करने वाला कभी खाली हाथ नहीं लौटता।

पन्ना रंक को राजा बनाने वाली धरती

पन्ना लंबे समय से ऐसे किस्सों के लिए प्रसिद्ध है जहां सामान्य मजदूरों को हीरे की खदानों में किस्मत का तोहफा मिला है। सुरेश कोरी का यह अनुभव भी उसी परंपरा की एक और कड़ी है। उनकी कहानी बताती है कि पन्ना की मिट्टी में छिपे नगीने आज भी किसी गरीब की जिंदगी को नई चमक दे सकते हैं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!