होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP : शादीशुदा महिला ने रील देखकर रची साजिश, 50 हजार में करवाया प्रेमी का कत्ल

MP : शादीशुदा महिला ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : शादीशुदा महिला ने रील देखकर रची साजिश, 50 हजार में करवाया प्रेमी का कत्ल

MP : नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतारने की ऐसी साजिश रची, जिसकी प्रेरणा उसने सोशल मीडिया पर वायरल “नीले ड्रम” हत्याकांड की रील देखकर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी और हत्या के लिए पहले से दो चाकू खरीदे थे।

यह सनसनीखेज मामला मुंगवानी थाना क्षेत्र का है।

रील देखकर आई हत्या की साजिश का ख्याल

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला निधि साहू का मृतक सृजन साहू से प्रेम संबंध था। दोनों लंबे समय से रिश्ते में थे, लेकिन करीब छह महीने पहले निधि की शादी किसी और व्यक्ति से हो गई। शादी के बाद निधि अपने प्रेमी सृजन से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इसी दौरान उसने सोशल मीडिया पर देश के चर्चित “नीले ड्रम हत्याकांड” की एक रील देखी, जिससे उसे अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने का खतरनाक आइडिया मिल गया।

50 हजार की सुपारी और 10 दिन पहले खरीदे चाकू

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि निधि ने अपने परिचित साहिल नामक युवक से संपर्क किया और 50,000 रुपए में सृजन की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया। हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने 10 दिन पहले दो चाकू खरीदे थे। योजना के तहत निधि ने सृजन को फोन कर नेशनल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर मिलने बुलाया।

वहां तीनों ने साथ में चाय-नाश्ता किया। थोड़ी देर बाद साहिल अपनी स्विफ्ट कार लेकर वहां पहुंचा। निधि, साहिल और उनके साथ मौजूद एक नाबालिग लड़का सृजन को घूमने के बहाने मुंगवानी के जंगलों में ले गए।

जंगल में बेरहमी से की गई हत्या

जंगल में पहुंचने के बाद, निधि और उसके साथियों ने पहले से खरीदे गए चाकुओं से सृजन पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने सृजन की लाश को झाड़ियों में फेंक दिया और उस पर पत्थर रख दिए ताकि शव छिपा रहे। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने सुलझाया उलझा हत्याकांड

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को जंगल क्षेत्र में एक संदिग्ध शव मिलने की सूचना मिली। नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना के निर्देशन में टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

एसपी मीना ने बताया कि पूछताछ में निधि ने पूरे अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने महिला, साहिल और नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की गहराई से विवेचना जारी है।

प्यार से शुरू हुई कहानी, खौफनाक अंत पर खत्म

यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल अपराध सामग्री का असर कितना खतरनाक हो सकता है। जहां एक समय प्रेम संबंध में बंधे दो लोग थे, वहीं झूठ, डर और लालच के चलते वह रिश्ता एक खूनी घटना में बदल गया।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!