होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP NEWS : मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वालों को मिलेगा 25 हजार रुपये

MP NEWS : मध्य प्रदेश ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP NEWS : मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वालों को मिलेगा 25 हजार रुपये

MP NEWS : मध्य प्रदेश सरकार ने उन होनहार विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि ऐसे सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में इस बार करीब 94 हजार 234 छात्र ऐसे हैं, जो इस योजना के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक सरकार किताब और कॉपी के लिए मदद कर ही रही थी, अब बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए भी आर्थिक सहायता देने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए एक मजबूत और शिक्षित युवा वर्ग तैयार किया जाए।

क्या है मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना

प्रदेश सरकार हर साल मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए तकनीकी मदद देने के मकसद से यह योजना चलाती है। इसमें 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को स्कूटी या लैपटॉप का लाभ मिलता है। खास बात यह है कि जिनके 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक आते हैं, उन्हें लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये सीधे उनके या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं। इसके अलावा कक्षा 6वीं से लेकर 9वीं तक के बच्चों को साइकिल भी दी जाती है, ताकि वे स्कूल आसानी से जा सकें।

कैसे करें आवेदन…

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां फ्री लैपटॉप योजना 2025 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, पता और पढ़ाई से जुड़ी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य छात्रों के खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ध्यान रखें इसका लाभ हर साल बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ही मिलता है।

कौन होंगे पात्र छात्र ?

यह योजना उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके तहत छात्र लैपटॉप टैबलेट या फिर आर्थिक सहायता का विकल्प चुन सकते हैं जिससे उन्हें डिजिटल पढ़ाई में मदद मिले।

मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं और भरोसा जताया कि इस पहल से राज्य के छात्र तकनीकी रूप से और मजबूत होंगे।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1939702012947701996?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1939702012947701996%7Ctwgr%5E414d333a211e88bcc07d3c744000f9c1d996db9f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!