होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP News : मामा ससुर ने दामाद पर ताबड़तोड़ किए 30 से अधिक वार, ट्रेन से कूदकर हुआ फरार

MP News: कटनी-जबलपुर रेलखंड पर ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP News: कटनी-जबलपुर रेलखंड पर सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब चलती ट्रेन में मामा ससुर ने अपने ही दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी। चाकू से 30 से अधिक वार करने के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम धनबाद–उधना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 09040) के एस-4 कोच में हुआ।

क्या हुआ था पूरी घटना

नर्मदापुरम जिले के रहने वाले 31 वर्षीय शैलेंद्र हांडिया सोमवार को सतना गए थे। उनके साथ उनके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी, निवासी पिपरिया, भी मौजूद थे। दोनों सतना में शैलेंद्र और उनकी पत्नी के बीच चल रहे तलाक के मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे।

न्यायालय की कार्यवाही के बाद दोनों शाम को धनबाद–उधना स्पेशल ट्रेन से वापस घर लौट रहे थे। वे एस-4 कोच में साथ बैठे थे। जब ट्रेन सिहोरा स्टेशन पार कर चुकी थी, तभी दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ती चली गई और अचानक गोविंद ने जेब से चाकू निकाल लिया।

उसने शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने करीब 30 से ज्यादा वार किए, जब तक कि शैलेंद्र खून से लथपथ होकर सीट पर गिर नहीं गया। इसके बाद आरोपी गोसलपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

घायल को बचाने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सकी जान

घटना के बाद कोच में सवार यात्रियों ने तुरंत रेल नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर पहुंची, तब तक रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम वहां मौजूद थी। उन्होंने गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को जबलपुर मेडिकल कॉलेज की मरचुरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सतना में भी हुई थी तीखी नोकझोंक

जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र और उनकी पत्नी के बीच 2022 से तलाक का मामला चल रहा है। पत्नी ने सतना की अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन शैलेंद्र तलाक देने को तैयार नहीं था। सोमवार को सुनवाई के बाद गोविंद ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की कि वह आपसी सहमति से तलाक दे दे, ताकि विवाद समाप्त हो सके।
लेकिन शैलेंद्र के इनकार करने पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया और दोनों एक ही ट्रेन में साथ लौटने के लिए सवार हो गए — लेकिन किसी को नहीं पता था कि यही सफर मौत की राह बन जाएगा।

पहले से रची थी साजिश, खाली डिब्बे में किया हमला

पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि आरोपी ने पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया। उसने अपने पास पहले से चाकू छिपाकर रखा था और जानबूझकर उस कोच में सवार हुआ जिसमें बहुत कम यात्री थे।
जैसे ही ट्रेन जबलपुर के करीब पहुंची, उसने मौका देखकर हमला कर दिया। शैलेंद्र की चीखें सुनकर पास बैठे कुछ यात्री दौड़े, लेकिन हमलावर की क्रूरता देखकर वे सहम गए।

रेल पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलने पर सरकारी रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल  ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी गोविंद रघुवंशी की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
जांच अधिकारी के अनुसार यह मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा हत्या का केस है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!