होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP police bharti 2025 : मध्यप्रदेश में आठ साल बाद पुलिस भर्ती परीक्षा, 500 पदों पर होगी नियुक्ति

MP police bharti 2025 : ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP police bharti 2025 : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आठ साल बाद गृहाल विभाग के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस बार सूबेदार शीघ्रलेखक (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के कुल 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है और उम्मीदवार जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 दो चरणों में होगी परीक्षा

ईएसबी द्वारा जारी नियमावली के अनुसार, चयन परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी।
– पहला चरण लिखित परीक्षा होगी, जो 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता तथा विज्ञान और सरल अंक गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे। खास बात यह है कि प्रश्नपत्र में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं होगा।
– दूसरा चरण दस्तावेज़ सत्यापन और प्रायोगिक परीक्षा (टंकण व आशुलिपि) का होगा। इस बार स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा और शॉर्टहैंड टाइपिंग दोनों के अंक जोड़कर अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी।

प्रश्न पत्र का पैटर्न
पहले चरण की लिखित परीक्षा के 100 अंकों का विभाजन इस प्रकार होगा:
– 40 अंक सामान्य व तार्किक ज्ञान
– 30 अंक बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि
– 30 अंक विज्ञान और अंक गणित

इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पहली परीक्षा के कटऑफ पर खरे उतरने वाले अभ्यर्थियों में से न्यूनतम सात गुना उम्मीदवारों को दूसरा चरण देने का मौका मिलेगा। हालांकि, नियम यह भी है कि यदि कटऑफ के बराबर अंक पाने वाले अधिक संख्या में उम्मीदवार हों तो सभी को शामिल किया जाएगा।

पिछली बार से बदला पैटर्न
इस परीक्षा में बड़ा बदलाव यह है कि अब प्रायोगिक परीक्षा में भी अंक जोड़े जाएंगे। पिछली भर्ती में टंकण और आशुलिपि की परीक्षा केवल क्वालिफाइंग थी, यानी न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद अंतिम मेरिट पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाती थी।

 कब और कैसे करें आवेदन
ईएसबी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू होगी और अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है। वहीं लिखित परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर से होगा।

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट (CPCT) होना जरूरी है।

पदों का विवरण
गृह विभाग के लिए 500 पदों पर भर्ती इस प्रकार होगी
– सूबेदार शीघ्रलेखक (सामान्य शाखा) – 90 पद
– सूबेदार शीघ्रलेखक (विशेष शाखा) – 10 पद
– सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय, सामान्य शाखा) – 110 पद
– सहायक उप निरीक्षक (मैदानी इकाई) – 220 पद
– सहायक उप निरीक्षक (विशेष शाखा) – 55 पद
– सहायक उप निरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) – 15 पद

ESB का बयान

ईएसबी के निदेशक साकेत मालवीय ने बताया कि पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रश्नपत्र का पैटर्न विभाग ने तैयार किया है और चयन मंडल की जिम्मेदारी परीक्षा आयोजन की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार प्रायोगिक परीक्षा को भी मूल्यांकित किया जाएगा, जिससे चयन प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!