MP : इंदौर शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय युवक ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनिल अहिरवार पुत्र प्रीतम अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अनिल इदरिश नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था और एक कॉल सेंटर में काम करता था।
दोस्त ने दी पुलिस को सूचना
सोमवार सुबह जब अनिल का एक दोस्त उसे मिलने उसके कमरे पर पहुंचा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो अनिल फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत ही पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
सुसाइड नोट में लिखा दर्द, प्रेमिका के धोखे से टूट गया था युवक
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अनिल ने अपने दिल की व्यथा लिखी है। नोट में उसने बताया है कि वह अपनी प्रेमिका से बेहद प्यार करता था, लेकिन वह उसे धोखा दे रही थी और किसी अन्य युवक के साथ संबंध में थी। चौंकाने वाली बात यह है कि अनिल ने सुसाइड नोट में उस युवक का नाम भी स्पष्ट रूप से लिखा है, जिसके साथ उसकी प्रेमिका का संबंध होने का आरोप लगाया है।
नोट में आगे लिखा गया है कि उसकी प्रेमिका उसे सार्वजनिक रूप से ‘भाई’ कहकर बुलाती थी, लेकिन असलियत कुछ और ही थी। यह बात लंबे समय से उसे भीतर ही भीतर तोड़ रही थी, और आखिरकार उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
भोपाल का रहने वाला था मृतक, इंदौर में कर रहा था नौकरी
परिजनों ने बताया कि अनिल मूल रूप से भोपाल के गणेशपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। कुछ समय पहले ही वह नौकरी के सिलसिले में इंदौर आया था और यहां किराए के कमरे में रहकर कॉल सेंटर में कार्य करता था। वह शांत स्वभाव का था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने की जांच शुरू
आजाद नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट में जिन दो नामों का उल्लेख किया गया है, उनकी सत्यता की जांच की जा रही है। पुलिस दोनों व्यक्तियों के पते और बयान जुटाने में लगी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अनिल को आत्महत्या के लिए किस बात ने मजबूर किया।
फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है।








