होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP: पत्नी कर रही थी MBBS, पति था डिलीवरी बॉय; सेंधवा में दंपत्ति ने एक ही फंदे से दी जान, सुसाइड नोट में लिखे चौंकाने वाले शब्द

MP : मध्य प्रदेश के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपत्ति ने एक ही फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान प्रताप बर्डे और उनकी पत्नी रिंकी बर्डे के रूप में हुई है। रिंकी हाल ही में एमबीबीएस छात्रा बनी थीं, जबकि प्रताप निजी नौकरी करता था। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिजनों के बदलते व्यवहार और आपसी मनमुटाव का जिक्र किया गया है।

कमरे में लटके मिले दोनों के शव

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बी.एस. बिसेन ने बताया कि यह घटना दोपहर की है। दंपत्ति सेंधवा ग्रामीण थाना परिसर के सामने स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के कमरे नंबर 9 में किराए से रह रहे थे। जब मकान मालिक ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की और प्रताप का फोन बंद मिला, तो उसे अनहोनी का संदेह हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों के शव एक ही रस्सी से लटके हुए मिले। बताया जाता है कि प्रताप और रिंकी की शादी चार साल पहले हुई थी, और वे साधारण जीवन व्यतीत कर रहे थे।

एमबीबीएस चयन के बाद बढ़ी दूरियां

पुलिस जांच में पता चला कि प्रताप बर्डे डिलीवरी बॉय का काम करते थे और उसी इमारत में चौकीदार के रूप में भी कार्यरत थे। साथ ही वे बीएड की पढ़ाई भी कर रहे थे। उनकी पत्नी रिंकी का हाल ही में सरकारी मेडिकल कॉलेज रीवा में एमबीबीएस में चयन हुआ था।
थाना प्रभारी के अनुसार, प्रताप की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी रिंकी और सास का स्वभाव एमबीबीएस में चयन के बाद पूरी तरह बदल गया था। प्रताप ने बताया कि उसने पत्नी की पढ़ाई में हर तरह से सहयोग किया था, लेकिन अब वह हीन भावना से ग्रस्त रहने लगा था। नोट में दोनों के बीच बढ़ते तनाव और रिश्ते की दरार का भी जिक्र है।

पुलिस का अनुमान है कि बुधवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में दोनों ने फांसी लगाने का निर्णय ले लिया। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि प्रताप के परिजनों ने रिंकी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। इससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है।
सूचना मिलते ही एसडीओपी अजय वाघमारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश नरगावे ने वैज्ञानिक तरीके से दोनों परिवारों को समझाया कि यह मामला आत्महत्या का ही है। समझाइश के बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट तथा अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए गहरे सदमे का कारण बनी है, क्योंकि यह दंपत्ति आमतौर पर मिलनसार और शांत स्वभाव का माना जाता था।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!