MP : दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी के अंतर्गत आने वाले कोरासा गांव के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बांदकपुर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अचानक सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी 13 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के पीछे बदमाशों की हरकत बताई जा रही है, जिन्होंने चलते ऑटो पर डंडे से हमला किया था।
श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला, अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जो जागेश्वरधाम बांदकपुर दर्शन कर अपने गांव सदगवा लौट रहे थे। जैसे ही वाहन कोरासा गांव के पास पहुंचा, सड़क किनारे स्थित एक ढाबे से दो युवक अचानक बाहर निकले और ऑटो के शीशे पर डंडा मार दिया। इस अप्रत्याशित हमले से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलटकर सड़क किनारे जा गिरा।झटके से ऑटो में बैठे महिलाओं और बच्चों सहित सभी लोग घायल हो गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से तत्काल राहत व्यवस्था शुरू की गई और जिला कलेक्टर के वाहन से सभी घायलों को दमोह जिला अस्पताल भेजा गया।
सिविल सर्जन डॉ. पहलाद पटेल के नेतृत्व में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। करीब एक दर्जन घायल उपचाराधीन हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
चालक और घायलों ने दी हमले की जानकारी
ऑटो चालक दिनेश अहिरवार, निवासी सदगवा गांव ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ दर्शन कर लौटते समय रास्ते में एक व्यक्ति को देखा जिसने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वह नहीं रुके, तो आगे कोरासा गांव के पास दो युवक आए और अचानक डंडे से ऑटो पर वार कर दिया। जिससे वाहन बेकाबू होकर पलट गया।घायल श्रद्धालु मीनू अहिरवार ने बताया कि ऑटो में सभी रिश्तेदार थे और हमले के कारण छोटे बच्चों व महिलाओं को भी चोटें आई हैं। उनकी मांग है कि पुलिस आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई करे।
पुलिस ने दो पहलुओं से शुरू की जांच
सूचना पर एसडीएम आर.एल. बागरी, सीएसपी एच.आर. पांडे और देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
सीएसपी पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि ऑटो की किसी व्यक्ति से टक्कर हुई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, पीड़ितों के बयान के अनुसार यह किसी प्रकार का जानबूझकर किया गया हमला भी हो सकता है। पुलिस फिलहाल दोनों ही संभावनाओं पर समानांतर जांच कर रही है और आसपास के इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा पर उठे सवालइस घटना ने क्षेत्र में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय मार्गों पर पर्याप्त रोशनी और गश्त न होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में तत्परता से सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।








