बालाघाट। जिले के पौंडी गांव के बैगा टोला में शनिवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर से बुजुर्ग दंपती की मौत की खबर सामने आई। घर के अंदर पत्नी का शव खून से सना पड़ा था, जबकि पति का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत और सनसनी फैल गई।
सुबह का सन्नाटा टूटा तो सामने आया खौफनाक मंजर
जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती की पहचान 60 वर्षीय शंभूलाल कावरे और उनकी पत्नी सरस्वती बाई कावरे (50) के रूप में हुई है। शनिवार सुबह यह दर्दनाक घटना तब सामने आई जब उनके दामाद पुष्पराम चौधरी अपने भानजे नीलेश नेवारे के साथ बैगा टोला स्थित ससुराल पहुंचे। दोनों हाल ही में समनापुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे।
जब उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। शक होने पर दरवाजा धक्का देकर खोला गया, जहां बीच वाले कमरे में सरस्वती बाई खून से लथपथ पड़ी थीं और कुछ ही दूरी पर शंभूलाल का शव रस्सी से लटका मिला।
पहले पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही रूपझर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया। थाने के निरीक्षक जे.डी. पटले ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि पति ने किसी अज्ञात कारण से पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली।
घटनास्थल पर एफएसएल टीम (बालाघाट) को बुलाया गया है, जो सबूत जुटाने में लगी है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।
लंबे समय से बीमार थी पत्नी
स्थानीय लोगों के अनुसार, सरस्वती बाई पिछले कई महीनों से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। बीमारी के कारण घर का माहौल अक्सर तनावपूर्ण रहता था। दंपती की तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे।
ग्रामीणों का कहना है कि शंभूलाल अपनी पत्नी की बीमारी से बेहद परेशान रहते थे। पुलिस इसी पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या मानसिक तनाव या आर्थिक परेशानी ने इस घटना को अंजाम देने में भूमिका निभाई।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने घर से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पहले पति-पत्नी के बीच कोई विवाद हुआ था या नहीं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
यह दिल दहला देने वाली घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है। क्या बीमारी और अकेलेपन का बोझ इस त्रासदी की वजह बना ?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।








