होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अब घर बैठे बनेगा पेंशन का जीवन प्रमाण पत्र, डाक विभाग ने शुरू की शानदार सुविधा…!!

सागर। पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! अब हर साल बैंक या दफ्तरों के चक्कर काटने की झंझट खत्म हो गई है। भारतीय डाक विभाग ने पेंशनरों की सुविधा को देखते हुए एक नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र Digital Life Certificate बन जाएगा।

हर साल नवंबर में पेंशनधारकों को अपने “जीवित होने” का सबूत बैंक में जमा करना होता है, ताकि पेंशन जारी रह सके। लेकिन बीमार या चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों के लिए यह काम अक्सर मुश्किल बन जाता था। अब डाक विभाग ने उनकी इस परेशानी को खत्म करते हुए डोर-स्टेप सर्विस शुरू की है।

बस एक कॉल करें  और डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर पहुंचकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार कर देगा। इसके लिए मात्र ₹70 का शुल्क तय किया गया है। सबसे खास बात यह है कि प्रमाण पत्र बनते ही वह सीधे ऑनलाइन माध्यम से संबंधित पेंशन विभाग तक पहुँच जाएगा, यानी अब अलग से कोई फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं।

सागर जिले में इस सेवा के नोडल अधिकारी गगन कुमार राठौर, प्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा सागर को बनाया गया है। पेंशनधारक उन्हें मोबाइल नंबर 7276886502 पर कॉल करके अपने घर पर ही प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

यह पहल न केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि सरकारी सेवाओं में डिजिटल इंडिया की एक नई मिसाल भी बन रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!