सागर। छठ पर्व के शुभ अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। इस दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रीवा से रानी कमलापति के बीच वन वे पूजा स्पेशल ट्रेन (02122) चलाई जा रही है। यह ट्रेन गुरुवार, 23 अक्टूबर से अपनी एकदिवसीय यात्रा शुरू करेगी।रेलवे के मुताबिक, ट्रेन रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और रात्रि 9:15 बजे रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन केवल एक तरफा (वन-वे) रहेगा, ताकि छठ पर्व के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।
प्रमुख ठहराव और समय
ट्रेन रीवा से चलकर कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु सुरक्षित एवं सुगमता से यात्रा कर सकें। ट्रेन का समय इस प्रकार रहेगा—सतना: दोपहर 1:20 बजेमैहर: 1:50 बजेकटनी मुडवारा: 2:50 बजेदमोह: 4:10 बजेसागर: शाम 5:15 बजेबीना: 6:45 बजेविदिशा: 7:50 बजे
छठ पर्व पर विशेष पहल
प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के अवसर पर उत्तर भारत समेत मध्य प्रदेश से भी हजारों श्रद्धालु अपने गृह नगरों की यात्रा करते हैं। ऐसे में त्योहार के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। रेल प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए यह रीवा–रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इससे त्योहार पर घर जाने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।








