सागर/देवरी। मध्य प्रदेश के सागर जिले में देवरी थाना क्षेत्र के धुलतरा ग्राम पंचायत अंतर्गत टिकरिया तिगड्डा में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। माता-पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे अभियान में जिला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी साक्ष्य और समन्वित टीमवर्क अहम साबित हुआ।
क्या है मामला
29 अक्टूबर को गांव में एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जिसने सभी को दहला दिया। आरोपी शिवराज, पुत्र गणेश सेन ने अपने ही माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात इतनी क्रूर थी कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
मामला दर्ज, जांच टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए देवरी थाना पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 488/25A धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर संज्रीव कुमार,एएसपी लोकेश कुमार सिंह,
एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम
के निर्देशन में विशेष जांच टीम बनाई गई।
थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र और लगातार निगरानी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
लगातार ट्रैकिंग और तलाशी अभियान के बाद पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी शिवराज को दबोच लिया और न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
इन पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी:
निरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला
अंसार खान
राजीव
पवन
सोनू
अजय
रामपाल
इन सभी जवानों की सतर्कता और सक्रियता से मामला बेहद तेजी से सुलझा।
स्थानीय लोगों में राहत
दोहरा हत्याकांड सामने आने के बाद गांव में तनाव व दहशत का माहौल था। आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
यह घटना पारिवारिक विवादों की गंभीरता और मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करती है।








