सागर। जिले के रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करीब 15 दिन पहले हुए इस मामले में एक दलित युवक को बीच बाजार में जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना अब तब सुर्खियों में आई जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने की अभद्रता
युवक की 62 वर्षीय मां केशररानी अहिरवार ने रहली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उनका मंझला बेटा हेमराज अहिरवार नशे की हालत में बाजार की एक दुकान के सामने पड़ा हुआ था। जब वे उसे ढूंढते हुए चांदपुर बस स्टैंड पहुंचीं, तो वहां कुछ युवक उसके पास कचरा फेंक रहे थे।शिकायत के अनुसार, गांव के रहने वाले हेमराज पिता कलू अहिरवार और नरेश पिता लच्छू साहू नामक युवकों में से एक ने अचानक आग लगा दी, जिससे उनके बेटे के कपड़े और शरीर तुरंत आग की लपटों में घिर गए। तेज चीखें सुनकर मां ने दौड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर जातिसूचक गालियां दीं और जिंदा जलाने की धमकी दी।
डर के बावजूद थाने पहुंची पीड़िता, न्याय की गुहार
घटना से दहशत में आई वृद्धा किसी तरह बेटे को अस्पताल ले गईं। वहां इलाज के बाद जब थोड़ी हिम्मत जुटी, तो उन्होंने थाने पहुंचकर आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। केशररानी ने कहा कि उनके परिवार को अब भी जान का खतरा बना हुआ है, क्योंकि आरोपित पहले भी गंभीर वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
वीडियो वायरल होने से पुलिस में हलचल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। वीडियो में एक युवक जलते हुए दिखाई दे रहा है जबकि कुछ लोग आसपास मौजूद हैं और घटना को होते देखते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो स्थानीय कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि अपराधी खुलेआम इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच के साथ ही आरोपियों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में घटना की पुष्टि हुई है और मामले में विधिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है।








