होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Yogesh Dutt Tiwari

Published on:

सागर जिले में प्री-मानसून ने दिखाया असर: रहली में जर्जर मकान की दीवार गिरी, चार घायल

सागर जिले में प्री-मानसून ने ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

[featured_caption]

सागर जिले में प्री-मानसून ने दिखाया असर: रहली में जर्जर मकान की दीवार गिरी, चार घायल

Sagar/ सागर जिले के रहली नगर में मंगलवार रात तेज बारिश के बाद वार्ड क्रमांक-9 में एक जर्जर दो मंजिला मकान की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में चार लोग मलबे में दब गए, जिनमें एक तीन साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

किराएदार रहते थे जर्जर मकान में

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 9 में नंदकिशोर साहू के दो मंजिला कच्चे मकान में किराएदार रहते हैं। मंगलवार शाम तेज बारिश हुई, जिसके कुछ घंटों बाद देर रात अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

हादसे में चार लोग घायल

दीवार गिरने से

कैलाश पिता कालूराम चढ़ार (42)

नरेश पिता पुनऊ चढ़ार (25)

मोहन पिता नरेश चढ़ार (3)

अनीता सोनी (60)

मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरवाजे पर बैठी थीं अनीता, मासूम समेत तीन लोग दबे

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त अनीता सोनी घर के दरवाजे पर बैठी थीं, जबकि नरेश और उनका बेटा मोहन घर के अंदर मौजूद थे। अचानक दीवार गिरने से तीनों मलबे की चपेट में आ गए।

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद खतरे में जिंदगी

तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हालांकि, प्री-मानसून की पहली ही बारिश में जर्जर मकानों की हालत सामने आना प्रशासन की ओर से समय रहते कार्रवाई न होने की पोल खोलता है। यदि जल्द ही ऐसे जर्जर मकानों की पहचान कर सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में मानसून गंभीर संकट बन सकता है।

Loading

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
संपादक