होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

रहली पुलिस की कार्रवाई: खेत में जुआ खेलते तीन युवक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल जब्त

रहली पुलिस की कार्रवाई: खेत ...

[post_dates]

संपादक

Published on:

whatsapp

रहली पुलिस की कार्रवाई: खेत में जुआ खेलते तीन युवक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल जब्त

सागर। रहली थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में जुआ खेलते तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से नगद रकम, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी रात के समय मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में जुआ खेल रहे थे।

खेत में मोबाइल की रोशनी में चल रहा था जुआ

जानकारी के अनुसार, रहली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनी पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अमित पटेल के खेत में कुछ लोग चोरी-छिपे जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील शर्मा ने तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम के खेत में पहुंचते ही मौके पर मौजूद तीन युवक जुआ खेलते हुए पकड़े गए।गिरफ्तार युवक और बरामद सामानपकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव पिता सतीश श्रीवास्तव, राहुल पिता होतीलाल पटेल और गोविंद पिता प्रकाश पटेल, तीनों निवासी वार्ड क्रमांक 10 रहली, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 1400 रुपये नगद, तीन टच स्क्रीन मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये है, और एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 डीजेड 8912 जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई, बरामद की।इस तरह कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग 91,400 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस टीम की सराहनीय भूमिकाइस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील शर्मा के साथ सहायक स्टाफ जितेंद्र प्यासी, राहुल कुसमरिया, रवि पटेल और रोशन शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर निगरानी लगातार जारी है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

Join our WhatsApp Group
संपादक

हमारे बारे में योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है। पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है। योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है। उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
error: RNVLive Content is protected !!