होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर के धर्मश्री क्षेत्र में जुआ खेलते, छह आरोपी पकड़े गए, नकदी–ताश बरामद

सागर शहर में अवैध जुआ-सट्टे ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर शहर में अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रही विशेष कार्रवाई के तहत मोतीनगर थाना पुलिस ने धर्मश्री क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते छह लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया। कार्रवाई में नकद राशि और ताश की गड्डियां जब्त की गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने की दबिश

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मश्री इलाके में कुछ लोग गुप्त रूप से जुआ खेलने में जुटे हुए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान छह आरोपियों को ताश खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

नकदी और ताश की गड्डियां जब्त

छापेमारी में पुलिस ने जुआ राशि के रूप में 1,350 रुपये नकद और ताश की पट्टियां बरामद कीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष अहिरवार, कलू उर्फ हरगोविंद विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा और सोनू पाठक के रूप में हुई है। सभी आरोपी अंबेडकर चौक, धर्मश्री क्षेत्र के निवासी हैं।

जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जिले में सख्त अभियान जारी है और ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख

पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि प्रशासन शहर में अपराध और अवैध नेटवर्क को खत्म करने के लिए सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!