होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

अपने 124.8 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है Suzuki Burgman Street 125 स्कूटी

बरसों से भारतीय सड़क पर ...

[post_dates]

Admin

Published on:

अपने 124.8 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है Suzuki Burgman Street 125 स्कूटी
whatsapp

बरसों से भारतीय सड़क पर राज कर रही suzuki ने अपनी एक और नई स्कूटी Suzuki Burgman Street 125 को लॉन्च कर दिया है। यदि दोस्तों आप भी अपने लिए कोई नई और भरोसेमंद बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्कूटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस स्कूटी के टॉप फीचर्स और आधुनिक फीचर्स के बारे में विस्तार से

Suzuki Burgman Street 125 के फीचर्स

अब अगर बात करें इस स्कूटी के टॉप फीचर्स को लेकर तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हैडलाइट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अपने 124.8 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है Suzuki Burgman Street 125 स्कूटी
अपने 124.8 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को अपना दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है Suzuki Burgman Street 125 स्कूटी

Suzuki Burgman Street 125 का इंजन और जानदार परफॉर्मेंस

अब अगर बात करें इस स्कूटी के इंजन को लेकर तो आपको इसमें 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन देखने को मिलेगा। जो 10.8 bhp की पॉवर और 11 nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटी खास लेडीज और लड़कियों के लिए बनाई गई है। यदि आप भी अपने फैमिली के लिए कोई नई और ब्रांडेड स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ ₹11,000 की डाउन पेमेंट में घर लाएं New Honda SP 160 bike दमदार माइलेज और आधुनिक फीचर्स के साथ

Suzuki Burgman Street 125 की कीमत और माइलेज

अब अगर बात करें इस स्कूटी की कीमत को लेकर तो आपको यह स्कूटी भारतीय मार्केट में लगभग 96,586 हजार की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। यह स्कूटी 58.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। यदि आप भी अपने लिए कोई नई और ब्रांडेड स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो Suzuki Burgman Street 125 स्कूटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कूटी की एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और इसका अनुभव करें।

यह भी पढ़ें : 100 किलोमीटर की लंबी रेंज और 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हो रहा है Odysse E2Go EV electric scooter जाने कीमत और ब्रांडेड फीचर्स

Loading

Join our WhatsApp Group
Admin

प्रवीण बतौर टेक जर्नलिस्ट RNVLive से जुड़े हुए हैं और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखने और सिखाने में हमेशा से रूचि रही है। पिछले 4 साल से टेक्नोलॉजी बीट कवर करते आ रहे हैं। इस दौरान कई टेक्नोलॉजी न्यूज, आर्टिकल, फीचर्स लिखे हैं, कई गैजेट्स का रिव्यू किया, कई ऑनलाइन-ऑफलाइन इवेंट्स को कवर किया। प्रवीण स्टेटवॉयस में सब एडिटर हैं। आर.एन.वी. लाइव से जुड़ने से पहले प्रवीण News24, India News और Chopal TV में टेक सेक्शन संभालते थे।
error: RNVLive Content is protected !!