12वीं की छात्रा की दिल दहला देने वाली हत्या, मां और रिश्तेदारों ने ही रचा था खौफनाक साज़िश
मेरठ (उत्तर प्रदेश) मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या का आरोप उसकी मां और नजदीकी रिश्तेदारों पर लगा है। छात्रा का सिर कटा शव परतापुर के बहादरपुर रजबहे में बरामद हुआ, जबकि सिर की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
मृतक छात्रा की पहचान 17 वर्षीय आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर छात्रा अपने एक किशोर मित्र से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसकी मां राकेश देवी ने नाराज़ होकर उसका फोन छीन लिया। बहस और हाथापाई के दौरान मां ने गुस्से में आकर आस्था की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद मां ने अपने भाइयों को सूचना दी, जो महरौली गांव से कार लेकर पहुंचे। मिलकर उन्होंने शव से सिर अलग किया और धड़ को परतापुर के बहादरपुर रजबहे में फेंक दिया। सिर को कथित रूप से जानी की गंगनहर में फेंका गया।
जेब में मिले नंबर से हुआ खुलासा
छात्रा की पहचान उसकी सलवार की जेब में मिले एक मोबाइल नंबर से हुई। पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया, जो छात्रा के दोस्त का निकला। दोस्त ने शव देखकर आस्था के रूप में पहचान की। इसी आधार पर पुलिस ने दादरी गांव जाकर छात्रा के परिजनों से पूछताछ शुरू की।
मां, मामा और ममेरे भाई हिरासत में
पुलिस ने आस्था की मां, दो मामा, एक ममेरा भाई मंजीत उर्फ मोनू और किशोर दोस्त को हिरासत में लिया है। पूछताछ में मोनू ने बताया कि सिर को गंगनहर में फेंका गया था, जिसकी तलाश देर रात तक जारी रही।
मोबाइल डेटा और सीसीटीवी से जुटाए सबूत
पुलिस ने इस मामले में कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाली है और एक संदिग्ध स्विफ्ट कार भी जब्त की है। सीसीटीवी कैमरों में उस कार की आवाजाही भी दर्ज की गई है।
अब भी कई सवाल बाकी
पुलिस का मानना है कि सिर की बरामदगी के बाद मामले में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। छात्रा के मौसेरे भाई गौरव की भी तलाश की जा रही है, जो इस साजिश में अहम भूमिका निभा सकता है।
सामान्य छात्रा, असाधारण अंजाम
आस्था गांव के सूरजमल स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। गांव वालों के मुताबिक, वह पढ़ाई में ठीक थी और हाल ही में 11वीं की पढ़ाई पूरी की थी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं।