सागर (रहली)। सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के नदी मोहल्ला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घर के बाहर खेल रही मात्र चार साल की मासूम बच्ची की तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे के वक्त बाहर खेल रही थी बच्ची
घटना बुधवार दोपहर की है। नदी मोहल्ला निवासी रामू प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान उसका चचेरा भाई रविकांत की चार वर्षीय बेटी गौरा उर्फ तेजस्विनी प्रजापति घर के बाहर खेल रही थी। तभी बजरिया की ओर से एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ता हुआ आया और अचानक गौरा को टक्कर मार दी।
सिर में लगी गंभीर चोट, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासूम के सिर में गंभीर चोट लग गई और खून बहने लगा। परिवारजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को तत्काल रहली के सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और मोहल्लेवासियों में गम और गुस्से का माहौल फैल गया।
चालक वाहन सहित फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम सक्रिय है।
मासूम की मौत की खबर पूरे नदी मोहल्ला क्षेत्र में फैल गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दुख और नाराज़गी का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार करे और उसे सख्त सजा दिलाई जाए।








