Sagar : दिनदहाड़े लूट की वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
सागर, रहली। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरचुआ निवासी गब्बर गौड़ के साथ 25 मई की दोपहर करीब 1.50 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। गब्बर मजदूरी के पैसे लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी बगासपुरा के पास वर्मन बाबा की टपरिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
एक बदमाश के हाथ में लाठी थी। तीनों ने गब्बर को जबरन जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान एक बदमाश ने कमर से चाकू निकालकर गब्बर के बाएं पैर की जांघ में हमला कर दिया। जब उसने बचने की कोशिश की, तो उसके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब से लगभग 8 से 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर रहली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 318/25 धारा 126(2), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
30 मई को मिली कामयाबी
पांच दिन की जांच के बाद पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक ग्राम छिरारी में गौशाला के पास चांदपुर रोड पर खड़े हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम पवन अहिरवार (19) निवासी छिरारी और गोरेलाल उर्फ आकाश अहिरवार (23) निवासी शाला मोहल्ला, गौरझामर बताए। दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने खुलासा किया कि वारदात के दौरान चाकू और लाठी का प्रयोग किया गया और लूट के पैसे आपस में बांटे गए।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ग्राम बगासपुरा में गढ़ा बब्बा की पुलिया के नीचे से लाठी, चाकू, मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। साथ ही यह भी सामने आया कि गोरेलाल उर्फ आकाश खेराने रोड पर हुई एक अन्य घटना में भी फरार था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।