सागर। बुधवार दोपहर परसोरिया बस स्टैंड पर एक अजीबो-गरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच दो नशे में धुत युवकों ने वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने पहले प्रदेश के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गाड़ी रोकने का प्रयास किया, इसके बाद कलेक्टर संदीप जी.आर. की कार के सामने जाकर लेट गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक शराब के नशे में पूरी तरह बेसुध थे। उनमें से एक ने तो अपने सिर पर खुद ब्लेड से वार कर लिया, जिससे उसका सिर खून से लथपथ हो गया। दोनों युवकों ने कलेक्टर से न्याय की मांग करते हुए लगातार चिल्लाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज भी की, जिससे कोई यह समझ नहीं पा रहा था कि वे आखिर चाहते क्या हैं।कलेक्टर संदीप जी.आर. ने तुरंत पास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस को फोन किया, लेकिन सानौधा थाना पुलिस मौके पर देर से पहुंची। लगभग 20 मिनट बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची और दोनों शराबियों को काबू में लिया। इससे पहले, मंत्री और कलेक्टर को कुछ समय तक इस पूरी स्थिति में फंसे रहना पड़ा।जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कलेक्टर संदीप जी.आर. पड़रिया से गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बस स्टैंड पर हुए इस उपद्रव ने कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित कर दिया। पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया।
प्रमुख खबरें








