होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

भोपाल कांग्रेस विवाद: संगठन सृजन अभियान की बैठक में हंगामा

भोपाल कांग्रेस विवाद: भोपाल में ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

भोपाल कांग्रेस विवाद: भोपाल में कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान आरिफ मसूद और सैयद साजिद अली के समर्थकों के बीच जोरदार हंगामा और झड़प हुई। जानिए पूरी खबर…..

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान जमकर विवाद हो गया। यह बैठक मध्य विधानसभा के ब्लॉकों के लिए 9 मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों से हुई और इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराता चला गया।

जिलाध्यक्ष की दावेदारी को लेकर मचा बवाल

सैयद साजिद अली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की दावेदारी के सिलसिले में बैठक में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही वे बैठक स्थल पर पहुंचे, विधायक आरिफ मसूद ने उनसे सवाल किया कि वे वहां क्यों आए हैं। जब साजिद ने बताया कि वे भी जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हैं, तो मसूद ने कथित तौर पर कहा कि “कुछ हो गया तो क्या करोगे?”

साजिद के अनुसार, उन्होंने मसूद से कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है? “मैं अपनी दावेदारी लेकर आया हूं।” इसके बाद दोनों गुटों में बहस तेज हो गई, मामला गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। हालांकि, दोनों नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन बैठक का माहौल काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा।

पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ मामला

झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। बैठक के बाद दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कांग्रेस एमपी नगर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चौबे ने बताया कि वे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में व्यस्त थे और जब शोर सुनाई दिया तब तक मामला शांत हो चुका था। उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।

बीजेपी ने कसा तंज, वीडियो वायरल

घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भोपाल में कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन में बदल गया है। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि साजिद अली ने पिछले चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था, जिस पर बैठक में तीखी प्रतिक्रिया दी गई।

आरिफ मसूद बोले- कांग्रेस कमजोर नहीं, मजबूत हो रही है

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद यह भ्रम फैलाया गया कि कांग्रेस कमजोर हो रही है। “हमने उपचुनाव में 27 सीटों पर लड़ाई लड़ी और नौ सीटें जीत लीं। ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस आज भी मजबूत है।”

उन्होंने कहा कि जो नेता बीजेपी से जुड़े हुए हैं, वे कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अब मजबूती से आगे बढ़ेगी और ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी जो निजी स्वार्थ के लिए संगठन में हैं।

बंद कमरे में न लें निर्णय: मसूद

आरिफ मसूद ने मंच से पर्यवेक्षकों से अपील की कि जो लोग बंद कमरों में बैठकर दूसरों के खिलाफ शिकायत करते हैं, उनसे लिखित में नाम और संपर्क नंबर लेकर ही कोई निर्णय लें ताकि सच्चाई की जांच की जा सके।

भोपाल कांग्रेस विवाद ने एक बार फिर पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी और संगठनात्मक कमजोरियों को उजागर कर दिया है। जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर शुरू हुआ यह मामला अब प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है। कांग्रेस नेतृत्व के लिए यह जरूरी हो गया है कि ऐसे विवादों को समय रहते सुलझाया जाए, ताकि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। देखना होगा कि पार्टी इस विवाद को किस दिशा में लेकर जाती है और क्या इसका असर आगामी संगठनात्मक फैसलों और स्थानीय राजनीति पर भी पड़ेगा।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!