होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सेंट्रल जेल परिसर में युवक ने फांसी लगाई, परिजनों ने पड़ोसियों पर धमकाने का लगाया आरोप

भोपाल। सेंट्रल जेल परिसर स्थित ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

भोपाल। सेंट्रल जेल परिसर स्थित जेल कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक जेल प्रहरी का भतीजा बताया जा रहा है। घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, मृतक के परिवार ने गांव के कुछ पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

गांधीनगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अभिषेक ओझा (22) पुत्र जगदीश ओझा है, जो जिला मुरैना के सांगरोज गांव का निवासी था। दो दिन पहले ही वह अपने चाचा बृजेश कुमार ओझा के घर भोपाल आया था। बृजेश सेंट्रल जेल में बतौर प्रहरी कार्यरत हैं। मंगलवार की सुबह जब चाचा ड्यूटी पर निकल गए, तभी अभिषेक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।चाचा जब ड्यूटी से लौटे तो उन्होंने भतीजे को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या की वजह का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता जगदीश ओझा ने बताया कि अभिषेक बीएससी पूरी कर चुका था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि चार दिन पहले सांग

रोज गांव में उनके पड़ोसी पूरन और उसके बेटे राहुल के साथ एक विवाद हुआ था।जगदीश के अनुसार, उनके घर की भैंस ने राहुल को हल्का-फुल्का घायल कर दिया था। इस बात से नाराज होकर पूरन और राहुल बंदूक और कट्टे के साथ उनके घर पहुंचे तथा बाहर गाली-गलौज करने लगे। अभिषेक ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। परिवार को सूचना मिली थी कि दोनों पिता-पुत्र अभिषेक पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। इसी डर और विवाद से बचाने के लिए अभिषेक को भोपाल भेजा गया था।लेकिन परिवार का कहना है कि वह इस घटना से बेहद डरा हुआ और मानसिक रूप से तनाव में था। पिता जगदीश ने दुख जताते हुए कहा कि पड़ोसियों की धमकियों से भयभीत होकर बेटे ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि अभिषेक उनका इकलौता बेटा था और अब उनका सब कुछ खत्म हो गया। परिवार ने गांधी नगर पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गांधीनगर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों की भी पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!