सागर : बाईसा मोहल्ला की सनसनीखेज घटना, मोतीनगर पुलिस कर रही जांच
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाईसा मोहल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार को एक मकान से तेज बदबू आने लगी। मोहल्ले के लोगों ने पहले तो खुद पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब बदबू लगातार तेज होती गई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शाम करीब 4 बजे मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और जब मकान का दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य बेहद चौंकाने वाला था। कमरे में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, जो लगभग पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। शव बुरी तरह से सड़ चुका था।
पुलिस ने तुरंत पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक की पहचान छोटेलाल साहू के रूप में हुई है, जो बेरखेड़ी राजा बिलहरा का निवासी था और पिछले तीन-चार वर्षों से बाईसा मोहल्ला स्थित किराए के मकान में अकेले रह रहा था। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, मोहल्ले में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।