सागर। भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक 12 वर्षीय नाबालिक बच्चे से गलती से कार स्टार्ट हो गई, जो सीधे रेलवे ट्रैक के बीच जाकर बंद हो गई। इस दौरान उसी पटरी से दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास रहने वाला परिवार अपने घर के बाहर था। इसी दौरान परिवार का 12 साल का बेटा कार में बैठा और अनजाने में कार स्टार्ट कर दी। कार तेजी से चलती हुई नजदीक की रेलवे लाइन पर जा फंसी और वहीं बंद हो गई।
उसी समय अपलाइन से दुर्ग-अजमेर ट्रेन के आने का वक्त था। ट्रैक पर फंसी कार को देख फाटक पर तैनात कर्मचारी बिना देर किए दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा और तुरंत लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया। कर्मचारी की इस सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
कुछ ही पलों में परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और मिलकर कार को धक्का देकर ट्रैक से नीचे उतार दिया। इस घटना का वीडियो आसपास के लोगों ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग रेलवे कर्मचारी की तत्परता और सूझबूझ की जमकर सराहना कर रहे हैं। यदि कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो यह घटना किसी बड़ी अनहोनी में बदल सकती थी।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।