सागर : सागर-बण्डा मुख्य मार्ग पर स्थित सौरई गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे शख्स को कुचल दिया। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और देखते ही देखते सड़क पर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त और दुर्घटना के असली कारणों की पड़ताल की जा रही है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।