नई दिल्ली। मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने अधिवक्ता अर्चना तिवारी को मध्यप्रदेश के सागर जिले के लिए राज्य महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 12 (ख) के तहत की गई है।
आयोग ने यह महत्वपूर्ण दायित्व अधिवक्ता अर्चना तिवारी को मानव अधिकार संरक्षण, सामाजिक न्याय और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया है।
नियुक्ति के बाद अधिवक्ता अर्चना तिवारी ने कहा कि वे समाज में मानव अधिकारों की रक्षा, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक न्याय और सम्मान पहुंचाना है।
इस अवसर पर आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता ने अधिवक्ता अर्चना तिवारी को शुभकामनाएं दीं और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।