Sagar news : सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेनपानी गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार रात एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। गांव के ही एक व्यक्ति ने पंचायत में हुए विवाद और अपने भाई के साथ की गई मारपीट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पंचायत में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
रुपए के विवाद को सुलझाने बैठी थी पंचायत
जानकारी के अनुसार मेनपानी गांव के निवासी 45 वर्षीय लखन यादव, पिता हरिराम यादव, गांव के ही प्रीतम यादव की दुकान से पशु आहार का सामान लिया करते थे। दोनों के बीच लंबे समय से लेनदेन का हिसाब बाकी था, जिसको सुलझाने के लिए रविवार रात गांव के हनुमान मंदिर परिसर में पंचायत बुलाई गई थी। इस पंचायत में समाज के प्रमुख लोग और आसपास गांवों के कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे।बैठक के दौरान प्रीतम यादव ने लखन पर खरी और चुनी का करीब 35,000 रुपए बकाया बताया, जबकि लखन का कहना था कि वह केवल 17,000 रुपए का कर्जदार है। दोनों के बीच बात बढ़ने लगी और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पंचायत में हुई मारपीट से बढ़ा विवाद
विवाद के बीच पंचायत में मौजूद कुछ युवकों जिनमें प्रीतम यादव, सतीश यादव, आशीष, बबलू, बृजेश और शुभम शामिल बताए गए ने लखन के भाई हरप्रसाद के साथ मारपीट कर दी। भरी पंचायत में हुए इस अपमानजनक वाकये से लखन बेहद आहत हुआ। भाई के साथ हुई इस घटना का सदमा वह सहन नहीं कर सका।रात करीब 11 बजे लखन ने अपने घर के बाहर लगे एक बाबूल के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने जब उसे देखा तो तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि भाई के साथ पंचायत में हुई मारपीट और अपमान के कारण लखन ने यह कदम उठाया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पंचायत में मौजूद सभी लोगों और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद पूरे मेनपानी गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत में विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाया जाता और मारपीट की नौबत नहीं आती, तो यह हादसा टल सकता था। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और केस की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।