सागर। सूदखोरी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। कर्ज पर अत्यधिक ब्याज वसूलने वाले आरोपी ने शिकायत से नाराज होकर पीड़ित के घर में घुसकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ टूट गया, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूदखोरी से परेशान युवक ने किया था एसपी से शिकायत
घायल आशीष रजक, जो सागर शहर का निवासी है, ने बताया कि उसने कुछ समय पहले व्यापार के लिए बाहुबली कॉलोनी निवासी जिनेंद्र कुमार जैन से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। यह कर्ज तीन प्रतिशत मासिक ब्याज पर लिया गया था। हालांकि, इसके बाद आरोपी ने धमकी और दबाव के जरिए पीड़ित से अब तक करीब 70 लाख रुपये वसूल लिए — जिसमें 15 लाख रुपये मोबाइल ट्रांजेक्शन के जरिए, 40 लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं।
इसके बावजूद आरोपी जैन का कहना था कि कर्ज की रकम पूरी नहीं हुई है। उसने आशीष के घर पर ताला डालकर परिवार को जबरन बाहर निकाल दिया और लगातार अधिक ब्याज की मांग करने लगा।
बढ़ती धमकियों के बीच पुलिस से लगाई थी गुहार
आशीष के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से उन्हें और उनके परिवार को धमका रहा था। जिनेंद्र जैन ने कई बार मारपीट की और यहां तक कि बच्चों को अगवा करने की धमकी भी दी। इन अत्याचारों से तंग आकर पीड़ित ने 8 अक्टूबर को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी।
लेकिन पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी और अधिक दबंग हो गया और छह दिन बाद उसने जानलेवा हमला कर दिया।
रात में घर में घुसकर किया हमला
पीड़ित के अनुसार, घटना 14 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। जिनेंद्र जैन अपनी पत्नी नीशू जैन के साथ उनके घर पहुंचा और जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान नीशू ने पीछे से आशीष को पकड़ लिया और जिनेंद्र ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। वार इतना जोरदार था कि आशीष का हाथ टूट गया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी के बाल खींचे गए और उसे भी चोटें आईं।
हमले के बाद परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक्स-रे में हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जिनेंद्र जैन और उसकी पत्नी नीशू जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 351(2) और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा और गिरफ्तारी की मांग
आशीष रजक और उनके परिजनों का कहना है कि जिनेंद्र जैन दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सूदखोरी और कर्ज वसूली के इस मामले ने एक बार फिर जिले में अवैध ब्याजखोरी के बढ़ते खतरे को उजागर किया है। पीड़ित परिवार जहां अब भी भय के साये में जी रहा है, वहीं पुलिस जांच में जुटी है। सवाल यह है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई में देरी ने कहीं इस हमले को बढ़ावा तो नहीं दिया?








