गौसेवकों के सम्मान को ठेस, यादव समाज आक्रोशित ,जिले में विधायक के बाद अब पशु चिकित्सक का ऑडियो वायरल
मालथौन (सागर)। गौसेवा जैसे पवित्र कार्य को लेकर एक विवादित ऑडियो सामने आने के बाद मालथौन क्षेत्र का माहौल गर्मा गया है। एक पशु चिकित्सक द्वारा गौसेवक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने यादव समाज और स्थानीय गौभक्तों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है।
सोमवार को बड़ी संख्या में यादव समाज और गौसेवकों ने एकजुट होकर मालथौन एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पशु चिकित्सक पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया कि गौसेवकों का अपमान पूरे समाज का अपमान है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर की भाषा केवल अशोभनीय नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।
क्या है पूरा मामला ?
स्थानीय गौसेवक सत्यनारायण यादव का आरोप है कि जब वे एक घायल गाय का इलाज करवाने मालथौन स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे, तो वहां मौजूद डॉक्टर ने न सिर्फ इलाज से मना कर दिया, बल्कि दुर्व्यवहार भी किया। इसके बाद एक पत्रकार ने जब मामले की पड़ताल की तो शाम 5:30 बजे अस्पताल बंद मिला।
बात यहीं नहीं रुकी जब पत्रकार ने फोन पर डॉक्टर से बात की, तो कथित रूप से डॉक्टर ने कहा,मेरे तरफ से दस-बारह जूते मारना यह बयान रिकॉर्ड हो गया और ऑडियो के रूप में वायरल हो गया।
ऑडियो के सामने आते ही यह घटना तेजी से चर्चा में आ गई। यादव समाज और गौसेवकों ने इसे बर्दाश्त से बाहर बताया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना तय है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि लोगों की मांग है कि महज जांच से बात नहीं बनेगी जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ ठोस कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी गौसेवकों और समाज की भावनाओं का इस तरह मज़ाक न बना सके।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।