सागर। रहली विधानसभा में आबकारी विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों की नींद उड़ा रखी है। ताजा कार्रवाई में विभाग की टीम ने सागर-जबलपुर बायपास के किनारे खेत में बने एक पक्के मकान पर छापा मारकर करीब 7 लाख 30 हजार रुपए कीमती 86 पेटी शराब जब्त कर ली। खास बात यह रही कि जब्त की गई शराब 18 अलग-अलग ब्रांड की थी।
दरअसल आबकारी टीम को मुखबिर से भनक लगी थी कि खेत के बीचोंबीच बने मकान में अवैध शराब का बड़ा जखीरा छुपा कर रखा गया है। सूचना मिलते ही टीम ने बिना वक्त गंवाए मौके पर दबिश दी और पेटियों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बीते एक हफ्ते में यह रहली क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई है। लगातार हो रही धरपकड़ से कच्ची-पक्की शराब का गोरखधंधा करने वालों में खलबली मची हुई है। विभाग की सख्ती का असर यह है कि अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर एक के बाद एक छापे पड़ रहे हैं और लाखों की शराब पकड़ी जा रही है।
फिलहाल आबकारी विभाग गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहा है ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जुड़ सकें। विभाग का दावा है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।