सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुनमुन ढाबा के पास लोहे के तारों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, लेकिन राहत की बात रही कि इसमें बैठे ड्राइवर और क्लीनर दोनों सुरक्षित बच निकले।
जानकारी के मुताबिक यूपी नंबर के ट्रक (UP 94 T 6167) में लोहे के बंडल लोड थे। यह ट्रक सागर से होते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा था। बुधवार अलसुबह करीब 3:45 बजे मुनमुन ढाबा के पास ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे ट्रक सड़क छोड़कर किनारे जा गिरा और पलट गया।
हादसे की खबर मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। RPO लालू चौधरी, ड्राइवर दिवाकर सेन और हेल्पर पुरुषोत्तम अहिरवार ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक में फंसे ड्राइवर पुष्पेंद्र यादव और क्लीनर हल्के यादव, जो कि दोनों कानपुर के रहने वाले हैं। को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे में ट्रक को जरूर नुकसान पहुंचा है, लेकिन सबसे बड़ी राहत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर मदद की। फिलहाल ट्रक को सड़क से हटाने की कार्रवाई चल रही है, ताकि यातायात पर कोई असर न पड़े।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।