MP : मध्य प्रदेश के गुना जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक स्थानीय बीजेपी नेता ने दिनदहाड़े एक किसान को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह मामला फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
खेत जाते समय थार से कुचलकर हत्या
जानकारी के अनुसार, गणेशपुरा निवासी किसान रामस्वरूप धाकड़ रविवार सुबह अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बीजेपी नेता महेंद्र नागर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और दोनों को घेर लिया। देखते ही देखते हमला शुरू हो गया। पहले रामस्वरूप को निर्दयता से पीटा गया, और जब वे ज़मीन पर गिर पड़े, तो आरोपी ने अपनी थार गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
बेटियों से की दरिंदगी, गांव में फैलाया आतंक
घटना के दौरान जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने दौड़ीं, तो महेंद्र नागर ने उनके साथ भी बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने बेटियों के साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़े और दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी की।
गांव वालों का कहना है कि नागर ने घायल किसान को तुरंत अस्पताल न ले जाने देने का आदेश दे दिया। करीब एक घंटे तक किसी को भी उन्हें गांव से बाहर ले जाने नहीं दिया गया, जिसके चलते रामस्वरूप की हालत और बिगड़ गई। अंततः जब उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गांव पर हावी है आरोपी का दबदबा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि महेंद्र नागर का गांव में वर्षों से आतंक फैला हुआ है। कोई भी उसके खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं करता। आरोप है कि नागर गरीब और छोटे किसानों को डराकर उनकी ज़मीनें हड़पता है। कई बार विरोध करने वालों को धमकाया गया, मारा-पीटा गया, और मजबूर होकर कई परिवार गांव छोड़ चुके हैं।गांव के सूत्र बताते हैं कि अब तक करीब 25 किसान अपनी ज़मीन औने-पौने दामों पर बेचकर पलायन कर चुके हैं। रामस्वरूप धाकड़ ने जब इस दबंगई का विरोध किया, तब महेंद्र नागर ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फतेहगढ़ थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है। हालांकि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस जघन्य वारदात पर बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मोहन सरकार के शासन में बीजेपी नेताओं का आतंक बढ़ गया है और सामान्य लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।








