सागर : ज़िले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हिन्नेखेड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर से लापता चल रही 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके ही घर के पीछे खेत में बने तालाबनुमा कुएं से बरामद किया गया है।
मृतका की पहचान गांव निवासी चूरन सिंह दांगी की बेटी जयंती दांगी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जयंती सोमवार दोपहर अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच मंगलवार सुबह परिजनों ने जब घर के पीछे खेत में बने लगभग 20 फीट गहरे और 20 फीट चौड़े तालाबनुमा कुएं के पास जाकर देखा तो उन्हें वहां जयंती का मोबाइल फोन पड़ा मिला। लेकिन जयंती का कहीं पता नहीं चला।
मोबाइल मिलने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत जैसीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुएं में पानी अधिक होने और गहराई ज़्यादा होने के कारण स्थानीय स्तर पर तलाशी संभव नहीं हो सकी। इसके बाद सागर से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया।
एसडीईआरएफ की टीम मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान कुएं से जयंती का शव बरामद कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल जैसीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जयंती की कुएं में गिरकर मौत हुई है या मामला किसी अन्य दिशा की ओर इशारा करता है। पुलिस आत्महत्या, हादसा या साजिश हर पहलू पर जांच कर रही है। गांव में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है, वहीं ग्रामीणों और परिजनों की आंखों में सवाल हैं कि जयंती की मौत का राज क्या है।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।