Chhatarpur news : छतरपुर जिले के नौगांव क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक विचित्र और चौंकाने वाली घटना सामने आई। धुबेला पर्यटन स्थल के पास शराब पार्टी कर रहे एक युवक और दो युवतियों ने किसान को रोकने की कोशिश करने पर उस पर बियर की बोतल से हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर करना पड़ा।
शराब पार्टी ने लिया हिंसक रूप
यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के राजा छत्रसाल म्यूजियम के पीछे तालाब के पास हुई। किसान विनीत खेत की ओर जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक युवक व दो लड़कियां वहां शराब पी रहे थे। जब उसने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि आरोपियों ने मिलकर विनीत पर बियर की बोतल से हमला कर दिया और फिर स्कूटी से मौके से भाग निकले।हमले से विनीत के सिर, गाल और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसने तुरंत अपने भाई पुष्पेंद्र को फोन करके घटना की जानकारी दी।
पीछा करते हुए और हंगामा
घटना की खबर मिलते ही पुष्पेंद्र बाइक से तीनों आरोपियों के पीछे निकल पड़ा। इसी दौरान बमीठा-झांसी कैडी ब्रिज के पास भाग रहे आरोपियों ने अपनी एक्टिवा से एक शिक्षक को टक्कर मार दी। टक्कर से शिक्षक घायल हो गए और उन्हें भी खून निकलने लगा।इधर, घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ के बीच फिर से कहासुनी बढ़ी। गुस्से में पुष्पेंद्र ने एक युवती के बाल खींचे, जिस पर उसने चप्पल निकालकर मारने की कोशिश की और छेड़छाड़ की शिकायत करने की धमकी दे डाली। वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय है।
युवतियों ने खुद के फाड़े कपड़े
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो दोनों युवतियों ने माहौल बिगाड़ने और भीड़ को भड़काने के लिए जानबूझकर अपने कपड़े फाड़ लिए। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि दोनों युवतियां मौका पाकर फरार हो गईं।पुलिस की कार्रवाईनौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने जानकारी दी कि मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों फरार युवतियों की तलाश जारी है। विनीत को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया।इलाके में दहशत और चर्चाइस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि शराब पार्टी के दौरान हुई छोटी सी नोकझोंक ने कैसे हिंसक रूप ले लिया और आखिरकार कई लोग इसमें घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।