होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सतर्कता से बची वारदात, बच्चा चोर रंगे हाथों पकड़ाया

सागर।  सोमवार और मंगलवार की ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर।  सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात सागर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसने यात्रियों को झकझोर दिया। रात करीब 12 बजे कटनी-बीना मेमो ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने एक व्यक्ति को मासूम बच्चे को लेकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। बच्चे की लगातार रोने की आवाज और आरोपी द्वारा मारपीट करके उसे चुप कराने का प्रयास यात्रियों के लिए संदेह का कारण बना और यहीं से मामला खुल गया।

ट्रेन में ही हुई गिरफ्तारी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही यात्रियों को शक हुआ, उन्होंने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। भीड़ ने उसके दोनों हाथ बांध दिए और किसी प्रकार की भागने की कोशिश पर रोक लगा दी। इस बीच ट्रेन के अन्य यात्री बच्चे को अपने पास लेकर उसे शांत करने में जुट गए।

स्टेशन पर पुलिस को सौंपा

सूचना मिलते ही जीआरपी (Government Railway Police) को अलर्ट कर दिया गया। ट्रेन जब सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुँची, तो यात्रियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

मकरोनिया से किया था अपहरण

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मकरोनिया स्टेशन के पास से मासूम को अगवा किया था और ट्रेन के जरिए फरार होने का प्रयास कर रहा था। आरोपी की पहचान सागर जिले के गौरझामर निवासी के रूप में हुई है, जबकि बच्चा मकरोनिया क्षेत्र में रहने वाला है।

गिरोह से जुड़े होने की आशंका

जीआरपी अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी किसी संगठित बच्चा चोरी गिरोह का हिस्सा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। बच्चे के परिवार को सूचना देकर सागर बुलाया जा चुका है, ताकि बच्चे को सुरक्षित उन्हें सौंपा जा सके।

सतर्क यात्रियों ने टाली बड़ी घटना

रेलवे पुलिस ने यात्रियों की समय पर दिखाई गई सतर्कता की सराहना की है। अगर यात्रियों ने तुरंत प्रतिक्रिया न दी होती, तो शायद मासूम को वापस लाना मुश्किल हो जाता। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता और तुरंत कार्रवाई से कई अपराध रोके जा सकते हैं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!