होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर जिले के जैसीनगर में खेत के कुएं से बरामद लापता युवक की लाश……

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमाढाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह से घर से लापता युवक का शव गांव के ही खेत पर बने कुएं में मिला। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजन शोक में डूबे हुए हैं। खास बात यह है कि मृतक की बहन ने भी करीब डेढ़ साल पहले अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली थी, और अब भाई ने भी अपनी जान दे दी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम इंद्राज अहिरवार (पिता जगन्नाथ अहिरवार, उम्र 22 वर्ष) है। वह गुरुवार सुबह से ही घर से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। रात करीब 9 बजे जब वे खेत पर बने कुएं के पास पहुंचे, तो वहां युवक की चप्पल पड़ी मिली। शक होने पर कुएं में झांककर देखा गया तो अंदर शव उतराता नजर आया।

सूचना मिलते ही जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जैसीनगर अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया, लेकिन बहन की आत्महत्या के बाद से परिवार मानसिक आघात से गुजर रहा था।

गांव के लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। उनका कहना है कि यह परिवार पहले ही बेटी को खो चुका था, और अब बेटे के चले जाने से उनकी दुनिया पूरी तरह उजड़ गई है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!