सागर। अशोकनगर जिले में कथित मानव मल खिलाने की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में अब सागर भी सड़कों पर उतर आया है। सोमवार दोपहर सागर जिले के लोधी क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भीड़ ने पुलिस महानिदेशक के नाम एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जीतू पटवारी पर दर्ज की गई FIR को तत्काल निरस्त किया जाए और कथित घटना के असली पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए। समाजजनों ने कहा कि एफआईआर राजनीतिक दबाव में दर्ज कराई गई है, जबकि जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवारों की आवाज उठाई थी।
प्रदर्शन के दौरान बंडा के पूर्व विधायक तरबर सिंह लोधी ने कहा कि अशोकनगर में गजराज लोधी और रघुराज लोधी के साथ जो शर्मनाक घटना हुई, वह पूरे समाज को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों को डरा-धमकाकर उनसे शपथ पत्र लिखवा लिया ताकि जिले की बदनामी रोकी जा सके।
तरबर सिंह लोधी ने कहा कि जीतू पटवारी ने केवल पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले में उन पर ही झूठा मामला दर्ज कर दिया गया। समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एफआईआर वापस नहीं हुई तो लोधी समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होगा।
एसपी कार्यालय पहुंची भीड़ ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रखी और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
इस मामले को लेकर लोधी समाज में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इंसाफ मांगने वालों को ही साजिशन फंसाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की और चेताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।








