सागर : देवरी गोलीकांड मामला : बीते दिनों हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों ने चक्काजाम कर दिया और हत्या करने वालों के घर तोड़ने की मांग के साथ फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की………
पूरा मामला….
देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम खतौली में पारिवारिक रंजिश के चलते हुए विवाद में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई थी शुक्रवार शाम परिवार वाले शव लेकर देवरी पहुंचे। जहां उन्होंने सिविल लाईन तिराहे पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने हत्या में शामिल लखन राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत समेत अन्य को 24 घंटे में गिरफ्तार करने और उनके मकान तोड़ने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।
पुलिस और प्रशासन का आश्वाशन
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी होने और फरार अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोग माने और शव लेकर रवाना हो गये।









